पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने की कड़ी निंदा
चेन्नई, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की पूरे राज्य के राजनेताओं ने व्यापक निंदा की है। पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर किए गए हमले ने क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। डीए
Tamil Nadu CM Stalin Announces Week-Long Celebration to Honor Poet Bharathidasan's Birth Anniversary


चेन्नई, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की पूरे राज्य के राजनेताओं ने व्यापक निंदा की है। पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर किए गए हमले ने क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।

डीएमके, एआईएडीएमके और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किए और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। राजनीतिक दलों ने यह भी मांग की है कि केंद्र सरकार पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकियों को कानून के कठघरे में लाने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी