Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इन दिनों करण जौहर अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'केसरी-2' की सफलता को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है। इस बार करण सांपों की रहस्यमयी और रोमांचक अनोखी दुनिया की सैर कराने जा रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम है 'नागजिला'। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब करण और कार्तिक किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म 'नागजिला' का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और इसमें कार्तिक आर्यन का दमदार अंदाज देखने को मिला है। ये फिल्म कार्तिक के करियर में एक नया मोड़ लेकर आ रही है, क्योंकि इस बार वह डबल रोल में नजर आएंगे। खास बात यह है कि कार्तिक पहली बार किसी फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। एक तरफ वह नायक होंगे, तो दूसरी ओर खलनायक के रूप में भी नजर आएंगे। दर्शकों को कार्तिक का ये डुअल शेड काफी रोमांचक अनुभव देने वाला है। 'नागजिला' का निर्देशन कर रहे हैं मृगदीप सिंह लांबा, जो इससे पहले भी अपने यूनिक निर्देशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर और महावीर जैन के बैनर तले किया गया है।
फिल्म 'नागजिला' को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। 'नागजिला' 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की कहानी सांप और इंसान के बीच के संघर्ष को मजेदार और हास्यभरे अंदाज़ में पेश करेगी। इसमें कार्तिक आर्यन दो विपरीत किरदारों में दिखाई देंगे — एक नायक और दूसरा खलनायक, जो दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सिनेमाई ट्रीट साबित हो सकती है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म में कार्तिक के अपोज़िट किस अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा। फैंस बेसब्री से इस ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे