Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मिथक बनाम सत्य
गुवाहाटी, 20 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को‘मिथक बनाम सत्य’ शृंखला के ताज़ा खंड में विडियो साझा कर विपक्ष द्वारा राज्य की एमएसएमई की स्थिति और ‘एडवांटेज असम 2.0’ से मिले लाभों को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर कड़ा जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में असम सिर्फ विकास दर की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भविष्य की योजनाओं के स्तर पर भी सशक्त और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों के उलट, राज्य सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मजबूती देने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं।
डॉ. सरमा ने कहा, “असम अब केवल विकास के आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम दीर्घकालिक योजनाओं के साथ एक मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि ‘एडवांटेज असम 2.0’ के जरिए राज्य को निवेश, रोजगार और औद्योगिक ढांचे में उल्लेखनीय लाभ मिला है, जिसे विपक्ष जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है।
मुख्यमंत्री का यह बयान राज्य की औद्योगिक प्रगति को लेकर पारदर्शिता और जनता के विश्वास को और मज़बूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश