मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और विस्फोटक बरामद
इंफाल/थौबल, 20 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सेक्माई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंफाल वेस्ट जिले के खोंगनंगपोकपी इलाके से ए
मणिपुर में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।


इंफाल/थौबल, 20 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सेक्माई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंफाल वेस्ट जिले के खोंगनंगपोकपी इलाके से एक .303 राइफल, तीन पोंपी गन, सात जिंदा कारतूस, एक देसी 12 बोर राइफल और एक पटका हेलमेट बरामद किया गया।

वहीं, थौबल जिले के लीलोंग थाना क्षेत्र के लीलोंग चौबोक खुमान इलाके से सात 36 एचई हैंड ग्रेनेड, एक सफेद प्लास्टिक बोरा और एक भूरे रंग की पॉलीथीन बैग भी जब्त की गई।

सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि बरामद हथियार और विस्फोटक किन तत्वों से संबंधित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश