बिजली दर बढ़ोत्तरी से हरियाणवियों की जेब पर 5000 करोड़ का बोझ:सुरजेवाला
- बढ़ी दरों को तुरंत वापस ले सरकार चंडीगढ़, 02 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने का
बिजली दर बढ़ोत्तरी से हरियाणवियों की जेब पर 5000 करोड़ का बोझ:सुरजेवाला


- बढ़ी दरों को तुरंत वापस ले सरकार

चंडीगढ़, 02 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने हरियाणा वासियों की जेब पर 5000 करोड़ सालाना वसूली का डाका डाला है।

बुधवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि पहले तो 16 जनवरी, 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर डाली और अब 1 अप्रैल से अनाप-शनाप बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ आटा चक्की, लकड़ी आरे, बर्फ कारखाने आदि की पीड़ा देखिए कि 0 से 10 किलोवॉट के बिजली लोड पर अब उन्हें 6.35 प्रति यूनिट की बजाए 6.45 प्रति यूनिट बिजली दर से अदायगी करनी होगी। पोल्ट्री फार्म-सुअर पालन दूध प्लांट-मछली पालन-मधुमक्खी पालन-पॉली हाउस मशरूम फार्म-कोल्ड स्टोरेज इत्यादि को 20 किलोवॉट बिजली लोड तक 4.75 प्रति यूनिट की बिजली दर की बढ़ोतरी की गई है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें व हिसाब दें। जीरो टैक्स बजट के जुमले गढक़र झूठी वाहवाही लूटने वाले मुख्यमंत्री अब इस बिजली बढ़ोत्तरी से वसूले जा रहे अतिरिक्त 5000 करोड़ की डकैती पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि बढ़ी हुई बिजली दरें फौरन वापस ली जाएं, ताकि 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग, जो बीपीएल श्रेणी में शामिल हैं, व अन्य हरियाणवियों को राहत मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा