Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। पालनपुर- बनासकांठा जिले की थराद तहसील के देवपुरा गांव के पास नर्मदा मुख्य नहर में बुधवार एक कार गिर गई। कार में सवार एक ही परिवार के एक व्यक्ति और 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला लापता है। फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय तैराक महिला की खोजबीन में जुटे हैं।
पुलिस के अनुसार, थराद तहसील के कियाल गांव का एक परिवार दियोदर के भेसाण गांव में गोगा महाराज का दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद वापस लौटते समय उनकी कार थराद तहसील के देवपुरा गांव के पास असंतुलित होकर नर्मदा मुख्य कैनाल में जा गिरी। कार के नर्मदा मुख्य कैनाल में गिरने के बाद सभी कार के अंदर ही रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही थराद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम समेत स्थानीय लोग नहर से कार निकालने की कोशिश में जुट गए। कार में सवार चार लोगों के शव बाहर निकाले गए। लेकिन, कार में सवार महिला का पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मिलने पर थराद के पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार समेत वाव थाने के पुलिस इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। मृतकों में नवीनभाई गोस्वामी, काव्या गोस्वामी(06), मीनलबेन गोस्वामी(03), पीयूबेन गोस्वामी (02) के नाम शामिल हैं। जबकि हेतलबेन गोस्वामी (28) का अभी तक पता नहीं चल सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय