Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अगले महीने होनी थी युवक की शादी, चल रही थी तैयारियां
गाजियाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। साहिबाबाद के पसोंडा में रहने वाले एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी,जब एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। दरअसल मरने वाले युवक की अगले महीने शादी होने वाली थी और वह मंगलवार की रात को अपने मामा के साथ ईद मनाकर लौट रहा था।
मरने वाला युवक 23 साल का समीर है। समीर अपने बहनोई शमीम निवासी सीलमपुर, दिल्ली व बहनोई अफरोज निवासी मुजफ्फरनगर के साथ मंगलवार को देर ईद मनाकर लौट रहा था। जब वह देर रात में डासना फ्लाई ओवर की ओर से कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने पहुंचे। तो उन्हें वहां मुख्य मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं दिए और बाइक ब्रेकर से कूदती हुई सड़क किनारे जा गिरी। हादसा इतना भयानक हुआ कि बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल उन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचाया। जहां समीर को मृत घोषित कर दिया गया।
एसीपी स्वतन्त्र कुमार के मुताबिक समीर का एक दोस्त हापुड़ जिले के पिलखुवा में रहता है। ईद के दिन मोटरसाइकिल से समीर अपने मामा और बहनोई के साथ दोस्त के घर गया था। वहां से देर रात ईद मनाकर तीनों पसोंडा लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस लाइंस के सामने ये हादसा हुआ। समीर परिवार में छोटा था। पेंट का काम करता था। उसके भाई सलमान ने बताया कि उसकी शादी अगले महीने होनी थी। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। परिवार को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई ईद की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गईं। पुलिस ने समीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली