श्रीभूमि में चलती बस में युवती से यौन उत्पीड़न के आरोप में दो गिरफ्तार, वाहन जब्त
श्रीभूमि (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) द्वारा संचालित चलती यात्री बस में एक युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बस को भी जब्त कर लिया गया है। श्रीभूमि के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रत
असमः संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीभूमि के पुलिस अधीक्षक पार्थप्रतिम दास


यौन उत्पीड़न के आरोपित जसीम उद्दीन लस्कर और अबुल सलाम


श्रीभूमि (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) द्वारा संचालित चलती यात्री बस में एक युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बस को भी जब्त कर लिया गया है।

श्रीभूमि के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि एएसटीसी के तहत संचालित एक निजी बस (एएस-24-6111) में बीती रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण अपराध में शामिल तीन संदिग्धों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और तकनीकी जांच के बाद दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में पंचग्राम निवासी जसीम उद्दीन लस्कर और सिलचर निवासी अबुल सलाम शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपितों में से एक बस चालक है और दूसरा बस यात्री है। इस बीच, तीसरा संदिग्ध अभी फरार है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का बयान भी लिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस सभी पहलुओं पर विचार करके घटना की गहराई से जांच करेगी।

एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यौन उत्पीड़न की शिकार युवती का श्रीभूमि सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी शारीरिक स्थिति स्थिर है। संभवतः सभी परीक्षण कराने के बाद उन्हें आज रात अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने भी कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय