Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव पीलीमंदौरी में एक महिला को जबरदस्ती उसके ससुरालजनों द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पीलीमंदौरी निवासी रजनी ने कहा है कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले प्रवीण कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसकी सास सुमित्रा, ससुर ओमप्रकाश, देवर प्रमोद छोटी-मोटी बातों को लेकर उसके साथ कहासुनी करते थे। गत दिवस उसका पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी सास के पास उसके मामेर ससुर कृष्ण, नानेर ससुर रूलीचंद निवासी खचवाना का फोन आया था। उसके बाद उसकी सास, ससुर व देवर ने उसको पकड़ लिया और तीनों ने मिलकर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। बाद में उसे उपचार के लिए सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके नाना ससुर रूलीचंद व मामा ससुर कृष्ण उसकी सास को उसके खिलाफ भड़काते रहते हैं। इस मामले में पुलिस ने सुमित्रा, ओमप्रकाश, प्रमोद, कृष्ण व रूलीचंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा