एमटीएनएल के तार के साथ दो चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 355 किलोग्राम एमटीएनएल की चोरी की केबल बरामद की है। दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया
एमटीएनएल के तार के साथ दो चोर गिरफ्तार


नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 355 किलोग्राम एमटीएनएल की चोरी की केबल बरामद की है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के गांव बेरापुर निवासी असलम और बिहार के अररिया स्थित मझुवा निवासी मोइनुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने एक अप्रैल की रात अरविंदो मार्ग पर गश्त के दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। इन्होंने बोरे में चोरी का केबल रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर आईआईटी के पास से एमटीएनएल केबल चोरी किया था। वे केबल काटकर उसमें से तांबा निकालकर बेच देते थे। पुलिस को इनके साथी असलम, अयूब और वारिस के ठिकानों के बारे में भी पता चला है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी