ग्वालियर में आज पेट्रोल पंपों पर सात शक्ति दीदियाँ संभालेंगी फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी
ग्वालियर, 2 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में शक्ति दीदी के नाम से हुई प्रेरणादायी पहल से जरूरतमंद महिलाओं को लगातार सहारा मिल रहा है। जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल
शक्ति दीदियाँ संभालेंगी फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी


ग्वालियर, 2 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में शक्ति दीदी के नाम से हुई प्रेरणादायी पहल से जरूरतमंद महिलाओं को लगातार सहारा मिल रहा है। जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। आज बुधवार को “शक्ति दीदी” पहल के तहत सात और जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 28 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं। बुधवार को सात और महिलाओं के जुड़ जाने से जिले में शक्ति दीदियों की संख्या 35 हो जायेगी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रात: 11.30 बजे सचिन तेंदुलकर मार्ग पर डीबी सिटी के सामने स्थित साँई हरीलीला पेट्रोल पंप पर भावना बघेल व मोहिनी मंडेलिया एवं दोपहर 12 बजे नवीन जिला पंचायत के पास स्थित वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप पर रजनी नामदेव को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगे।

इसी तरह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व एसडीएम दिव्यांशु चौधरी डबरा स्थित विजय डीलक्स पंप पर गांधारी बाथम व खुशी सुबानी एवं एसडीएम दिव्यांशु चौधरी डबरा में ही पारशनाथ फिलिंग पेट्रोल पंप पर सीमा शाक्य को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगे। संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन दोपहर 1.30 बजे भिण्ड रोड स्थित शारदा फ्यूल पेट्रोल पंप पर आरती राठौर को फ्यूल डिलेवरी वर्कर का दायित्व सौंपेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे