टीएमसी ने 149 करोड़ रुपये के पानी के बिल वसूले
मुंबई, 2अप्रैल ( हि . स.) । ठाणे मनपा ने वर्ष 2024-25 में पानी के बिलों से 148 करोड़ 95 लाख रुपये वसूलने में सफलता प्राप्त की है। यह वसूली पिछले वर्ष की तुलना में 15 करोड़ रुपये अधिक है। जलदाय विभाग द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाई के परिणामस्वरूप आखिरी
टीएमसी ने 149 करोड़ रुपये के पानी के बिल वसूले


मुंबई, 2अप्रैल ( हि . स.) । ठाणे मनपा ने वर्ष 2024-25 में पानी के बिलों से 148 करोड़ 95 लाख रुपये वसूलने में सफलता प्राप्त की है। यह वसूली पिछले वर्ष की तुलना में 15 करोड़ रुपये अधिक है। जलदाय विभाग द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाई के परिणामस्वरूप आखिरी दिन 7 करोड़ रुपये जमा हुए।ठाणे नगर निगम के बजट प्रावधान के अनुसार, जल उपभोक्ताओं से कुल 225 करोड़ रुपये वसूले जाने थे, जिसमें चालू वर्ष के बिलों के लिए 147 करोड़ रुपये और वर्ष 2024-25 के बकाया के लिए 78 करोड़ रुपये शामिल थे। इस वर्ष चालू बिलों के लिए 94 करोड़ 54 लाख रुपए की वसूली की गई है। इस प्रकार 40 करोड़ 41 लाख रूपये बकाया राशि के रूप में वसूल किये गये हैं। वहीं, मुख्यालय में 14 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 148 करोड़ 95 लाख रूपये की वसूली की गई है।ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने जलदाय विभाग को अधिक से अधिक वसूली कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। जबकि सितंबर 2024 में अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी के मार्गदर्शन में मीटर रीडरों के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए गए। साथ ही अवैध पाइप कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तदनुसार, उपनगरीय अभियंता (जल आपूर्ति) विनोद पवार ने कहा कि जल आपूर्ति विभाग के मीटर रीडर, उप अभियंता, वार्ड समिति के कर्मचारी, सहायक आयुक्त और जोन उपायुक्तों के प्रयासों के कारण, पिछले साल की तुलना में 15 करोड़ रुपये अधिक पानी के बिल वसूलना संभव हुआ है।वर्ष के दौरान जलदाय विभाग ने बिल वसूली के लिए 13,156 जल कनेक्शन काट दिए। 13,837 ग्राहकों को नोटिस जारी किये गये। 2374 मोटेप पंप जब्त किये गये। इसलिए, 676 पंप रूम सील कर दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा