बलरामपुर : नेशनल पब्लिक स्कूल के तीन बच्चों का नवोदय में चयन, विद्यालय में हर्ष का माहौल
बलरामपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत रजखेता स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के तीन होनहार विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि से स्कूल परिवार में हर
नेशनल पब्लिक स्कूल।


बलरामपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत रजखेता स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के तीन होनहार विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि से स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है। इस वर्ष छठी कक्षा में नवोदय विद्यालय के लिए चयनित विद्यार्थियों में अथर्व कुमार गुप्ता, कुमारी नित्या पटवा और प्राची पटेल शामिल है। इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का यह परिणाम रहा कि वे प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके।

स्कूल प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहला अवसर नहीं है जब नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो। पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में भी विद्यालय के तीन छात्रा-छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ था। इसके अतिरिक्त, एक छात्र ने सैनिक स्कूल में भी स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय ने कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में भी शानदार सफलता हासिल की थी, जिसमें नीतीश चन्द्र और प्रीति सिंह पटेल ने टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य रवि कुमार नायर ने आज बुधवार को बताया कि हमारे विद्यालय का हर शिक्षक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। हम हमेशा बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा और मार्गदर्शन देने का प्रयास करते हैं। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए और बेहतर तैयारी कराने का संकल्प लिया है। आगामी वर्षों में नवोदय और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में और अधिक विद्यार्थियों के चयन के लिए विशेष कोचिंग और मार्गदर्शन की व्यवस्था की जा रही है। इस सफलता ने नेशनल पब्लिक स्कूल, रजखेता को क्षेत्र के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में शामिल कर दिया है और विद्यालय के प्रयासों से आने वाले वर्षों में और बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय