छोटे भाई ने की कुल्हाड़ी से मारकर बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार
दुमका, 2 अप्रैल (हि.स.)।बेटी की शादी का कार्ड देने आए 50 साल के सनातन हांसदा को छोटे भाई माइकल हांसदा ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव में मंगलवार की देर शाम घटी। हत्या के बाद भाग रहे आरो
सिंबॉल


दुमका, 2 अप्रैल (हि.स.)।बेटी की शादी का कार्ड देने आए 50 साल के सनातन हांसदा को छोटे भाई माइकल हांसदा ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव में मंगलवार की देर शाम घटी। हत्या के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने खंभा से बांध दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लिया है।

बुधवार को बेटे अर्जुन हांसदा के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारोडीह गांव के सनातन हांसदा की दो बेटी और तीन बेटे हैं। पूरा परिवार खेती करता है। सनातन ने बड़ी बेटी की शादी तय कर दिया था। पांच मई को उसकी बारात आने वाली है। पिता बेटी की शादी तय हो जाने से बहुत खुश था। मंगलवार की शाम वह सरसरिया गांव में रहने वाले छोटे भाई माइकल हांसदा को शादी का कार्ड देने गया था। वहां पहुंचने के बाद किसी बात पर नशे में धुत्त छोटे भाई से बहस हो गई। बहस के बाद सनातन जैसे ही घर जाने के लिए बाहर निकला तो पीछे से माइकल ने कुल्हाड़ी से तीन चार बार हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर मचने पर गांव के लोगों ने भाग रहे आरोपित को घेर लिया और खंभे से बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर माइकल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार