Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल को आखिरी बार 'गदर-2' में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को जबरदस्त सराहना मिली। अब सनी देओल जल्द ही कई दमदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक है 'जाट'। इस फिल्म का निर्देशन गोपिचंद मालिनेनी ने किया है। फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अब निर्माताओं ने फिल्म 'जाट' का पहला गाना 'टच किया' रिलीज़ कर दिया है। गाने के लॉन्च के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म 'जाट' के पहले गाने 'टच किया' में उर्वशी रौतेला अपने जबरदस्त डांस से सभी का ध्यान खींच रही हैं। भले ही एक्टिंग को लेकर अलग-अलग राय हो, लेकिन उर्वशी के डांस नंबर हमेशा धमाकेदार होते हैं। इस गाने में उनके किलर मूव्स और कातिलाना अंदाज ने माहौल बना दिया है। अक्सर फिल्मों की कहानी को बैलेंस करने के लिए डांस नंबर जोड़े जाते हैं और 'जाट' का यह गाना 'टच किया' में उर्वशी रौतेला का जबरदस्त डांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है।
निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की आगामी फिल्म 'जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणदीप हुड्डा, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और विनीत कुमार सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे, जो कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे। 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे