Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 2 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) में पार्टी का पक्ष रखने के लिए दस प्रवक्ताओं को बनाया है। इसमें दो मुस्लिम चेहरों के रूप में रामपुर के फैसल खान लाला और लखनऊ के तकी अहमद के नाम भी शामिल है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्तााओं की जारी सूची में बुलंदशहर के विकास शर्मा, वाराणसी के मुकेश सिंह, गाजियाबाद की तरूणिमा श्रीवास्तव, हमीरपुर से रमन सिंह, कानपुर के संजीव निगम, लखनऊ के प्रखर श्रीवास्तव, मेरठ के अंकुश चौधरी और फिरोजाबाद के प्रशांत यादव के नाम भी प्रवक्तााओं की सूची में शामिल है। प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी होने पर मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की हार को भुला कर उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की कमर कस ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र