Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 2 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने परिसीमन मुद्दे पर वार्ता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में स्टालिन ने 'निष्पक्ष परिसीमन' पर संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए बैठक का अनुरोध किया। स्टालिन ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किए गए अपने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रस्तावित परिसीमन से जुड़ी चिंताओं पर विभिन्न दलों के सांसदों के साथ आपसे एक बैठक का अनुरोध है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि हम अपने लोगों के लिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना एकजुट रुख बताने के लिए आपका समय चाहते हैं। जल्द से जल्द आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण राज्याें में केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत त्रिभाषा और चुनाव क्षेत्राें के परिसीमन का विराेध
हाे रहा है। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार की पहल पर गैर भाजपा सरकाराें के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक
कर चुके हैं। डीएमके लगातार जनसंख्या के आधार पर परिसीमन का विरोध कर रही है। डीएमके सरकार का यह भी तर्क है कि यह तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों के साथ अन्याय होगा, जिन्होंने परिवार नियोजन और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी