Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सनी देओल पिछली बार 'गदर-2' में नजर आए थे, जिसने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और उनकी शानदार वापसी कराई। इन दिनों सनी अपनी अगली फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर खुलकर बात की।
सनी देओल ने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा, बॉलीवुड इस समय काफी खराब दौर से गुजर रहा है। अब यहां वैसी फिल्में नहीं बन रहीं, जैसी पहले बना करती थीं, क्योंकि सेट पर हर कोई बस ज्ञान बांटने में लगा रहता है। इंडस्ट्री में अब पहले जैसा जुनून नहीं रहा। यहां हर किसी को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं और हर किसी को सीखाने में लगे रहते हैं। बॉलीवुड में जोश और असली क्रिएटिविटी धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
सनी देओल ने साउथ सिनेमा की सफलता पर बात करते हुए कहा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हमारी फिल्मों से सीखा है, लेकिन अब वे हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं। यही वजह है कि अब हम उनकी फिल्मों के रीमेक बना रहे हैं। एक अच्छी कहानी ही असली हीरो होती है और निर्देशक बॉस होता है। हमें इन्हीं के हिसाब से काम करना चाहिए। लेकिन अफसोस, बॉलीवुड में अब हर किसी को लगता है कि वो सब जानता है। अब सेट पर जिसके सामने मॉनिटर होता है, वो ज्ञान देने लगता है। यही सबसे बड़ी गलती होती है, जो हमारी फिल्मों को कमजोर बना रही है।
'गदर-02' की सफलता का राज़सनी देओल ने 'गदर-2' की जबरदस्त सफलता पर अपनी राय रखते हुए कहा, यह फिल्म इसलिए चली, क्योंकि हमने इसमें बेफालतू का आधुनिकरण का तड़का नहीं लगाया। हमने वही किरदार, वही जमाना, वही कहानी उसी आत्मविश्वास के साथ निभाई। हमने इसे जबरदस्ती आज के हिसाब से बदलने की कोशिश नहीं की, वरना हमारा दांव भी उल्टा पड़ सकता था।
'जाट' की रिलीज डेट और कहानीसनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था। हमेशा की तरह सनी इस फिल्म में भी दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में दिखाई देंगे। उनका किरदार राणातुंगा एक खूंखार और खतरनाक विलेन है, जिसका पूरे गांव में खौफ फैला हुआ है। ट्रेलर में रणदीप ने अपने खतरनाक लुक और एक्टिंग से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सनी देओल जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे