शराब तस्करी के मामले में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान साहिल, मोनू सिंह उर्फ मन्नू, प्रीति तथा ढोला के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 30 पेटी शराब बर
शराब तस्करी के मामले में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार


नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान साहिल, मोनू सिंह उर्फ मन्नू, प्रीति तथा ढोला के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 30 पेटी शराब बरामद की है। शराब तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बुधवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डाबड़ी एक्सटेंशन के समीप नाला रोड पर ऑटो से बोरियां लेकर उतरी प्रीति राणा को गिरफ्तार किया। उसके पास मौजूद बोरियों की तलाशी ली गई तो उनमें से 14 पेटी शराब बरामद हुई। वहीं, स्पेशल स्टाफ की टीम को इंद्रा पार्क, सागरपुर में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिली। टीम ने गली नंबर 10 इंद्रा पार्क में छापेमारी कर स्कूटी पर शराब ला रहे मोनू सिंह उर्फ मन्नू को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 2 पेटी शराब बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर 6 पेटी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में सागरपुर थाना पुलिस ने ईस्ट सागरपुर से साहिल नामक शराब तस्कर को पकड़ा। उसके कब्जे से पांच पेटी शराब जब्त की गई। वहीं दिल्ली कैंट इलाके से किरबी प्लेस झुग्गी बस्ती से ढोला नामक महिला को 3 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी