Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 02 अप्रैल (हि. स.)। पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद जिले में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
डायमंड हार्बर पुलिस जिले के नोदाखली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर दासपाड़ा से सौम्यदीप दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 46 किलोग्राम पटाखा बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद हुए। वहीं, बजबज थाना क्षेत्र के चिंग्ड़ीपोता इलाके में भी छापेमारी कर पुलिस ने 40 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए। इसी तरह, महेशतला थाना क्षेत्र के पुटखाली बलरामपुर इलाके में भी छापेमारी कर 62 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को बुधवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। डायमंड हार्बर जिला पुलिस का कहना है कि जिले में जहां-जहां अवैध पटाखा उद्योग चल रहा है, वहां इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस बीच, पाथरप्रतिमा में हुए विस्फोट को लेकर इलाके में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है। विस्फोट स्थल को पुलिस ने घेर रखा है। घटना के बाद से ही पटाखा फैक्ट्री के मालिक चंद्रकांत बनिक और तुषार बनिक फरार थे। मंगलवार को पुलिस ने चंद्रकांत बनिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। तुषार बनिक की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर