Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 02 अप्रैल (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने नवमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य रक्षा के कुछ उपायों के साथ अयोध्या आने की अपील की है।
ट्रस्ट के महामंत्री ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर विनम्र निवेदन कर कहा कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की आशा है। ऐसे में श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे सिर को धूप से बचाने का उपाय (टोपी, पगड़ी, गमछा आदि) करके बाहर निकलें। नींबू, चीनी, नमक अथवा ओआरएस घोल गिलास के साथ रख सकें तो अति उत्तम। जौ के सत्तू की व्यवस्था हो सके तो लू से तो बचाव होगा ही पेट पर भी संकट नहीं आएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और प्रशासन की ओर से पेयजल समेत सभी नागरिक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है किन्तु अयोध्या धाम तक पहुंचने के रास्ते में भी कोई असुविधा न हो और अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने पर भी सब ठीक रहें। इस निमित्त ट्रस्ट महामंत्री का निवेदन निश्चित ही महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय