कठुआ के पंचतीर्थी में ड्रोन और चापर की मदद से चलाया जा रहा तलाशी अभियान
जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला कठुआ के पंचतीर्थी के जंगल में सुरक्षाबलाें का तलाशी अभियान बुधवार काे भी जारी है। इस अभियान में सुरक्षाबल हेलीकॉप्टर, ड्रोन व खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेर रखा है । इससे पहले आ
कठुआ के पंचतीर्थी में ड्रोन और चापर की मदद से चलाया जा रहा तलाशी अभियान


जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला कठुआ के पंचतीर्थी के जंगल में सुरक्षाबलाें का तलाशी अभियान बुधवार काे भी जारी है। इस अभियान में सुरक्षाबल हेलीकॉप्टर, ड्रोन व खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेर रखा है ।

इससे पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार रात को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार शाम तक जारी रही और दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इस दौरान जंगल क्षेत्र में स्थित पंचतीर्थी मंदिर की दीवार और एक पिल्लर को भी गोली लगी है। कल शाम साढ़े छह बजे के बाद से गोलीबारी बंद है पर ऑपरेशन जारी है। हालांकि कल एक आतंकी के मारे जाने व एक के घायल होने की सूचना आई थी लेकिन अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हो पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता