Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाल ही में सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले खुद खुलासा किया था कि वह संजय दत्त के साथ एक और बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म का शीर्षक और निर्देशक भी सामने आ चुका है। फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि सलमान और संजय की जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक बार फिर देखने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन कृष अहीर कर रहे हैं, जो इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। 'गंगा राम' की शूटिंग जून या जुलाई में शुरू होगी और फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान खुद निवेश कर रहे हैं, जिससे यह उनके लिए एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गया है। फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि सलमान और संजय की जोड़ी को लंबे समय बाद एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
सलमान खान और संजय दत्त की ऑन-स्क्रीन जोड़ी कई फिल्मों में दर्शकों को खूब पसंद आई है। वे 'रेडी', 'ओम शांति ओम', 'ये है जलवा', 'चल मेरे भाई' और 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि, 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे और सलमान ने इसमें कैमियो रोल किया था। इसके बाद से ही फैंस दोनों सितारों को फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे और अब 'गंगा राम' इस इंतजार को खत्म करने वाली है। रियल लाइफ में भी सलमान और संजय की गहरी दोस्ती है, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे