Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 2 अप्रैल (हि.स.)। जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने बुधवार को बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश) योजनान्तर्गत उरई जिला अस्पताल में होम्योपैथिक चिकित्सालय के पास नवनिर्मित सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आनंद उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता आरईएस शीलेन्द्र राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अरविंद चौहान ने कहा कि सरकार जनसुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह सार्वजनिक सुलभ शौचालय क्षेत्रीय लोगों की स्वच्छता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से आमजन को राहत मिलेगी और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस तरह की परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आवश्यक आवश्यकता है और इस प्रकार के बुनियादी ढांचे के निर्माण से लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है, और इस तरह के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा