Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के 28 विभागाें में 13 हजार 250 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए बारहवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एक मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही यह सभी भर्तियां संविदा आधारित होंगी। इनकी समय अवधि को सरकार द्वारा बढ़ाया या कम किया जा सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई इन भर्ती परीक्षाओं में एक मई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दाे जून से बारह जून तक अलग - अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा जून और जुलाई में ही भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद 13 नवंबर तक सभी भर्तियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
अलग - अलग कैटेगरी में होने वाली इन भर्ती परीक्षा का टेस्ट कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
उम्र की गिनती एक जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करने के बाद
अधिसूचना को चेक कर नियमानुसार आवेदन किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित