Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के शिक्षा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सराहना करते हुए इसे भारत का बौद्धिक पुनर्जागरण बताया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा और नवाचार के माध्यम से एक आत्मनिर्भर, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक्स पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि पिछले दशक में भारत के शिक्षा क्षेत्र में किस तरह ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है। एनईपी 2020 एक सुधार से कहीं अधिक है; यह भारत का बौद्धिक पुनर्जागरण है, जो शिक्षा और नवाचार के माध्यम से एक आत्मनिर्भर, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करता है।”
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार