एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी,अधिक कार्ड मिलने पर की जायेगी कार्यवाही
गोरखपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)।*निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का स्थाई और वैज्ञानिक समाधान निकालने की ठान ली है। आयोग अब वोटर आईडी (EPIC) को आधार के साथ लिंक करने की योजना पर पुनर्विचार कर
एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी,अधिक कार्ड रहे मौजूद तो मिलने पर किया जायेगा कार्यवाही*


एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी,अधिक कार्ड रहे मौजूद तो मिलने पर किया जायेगा कार्यवाही*


एक व्यक्ति का एक ही वोटर आईडी,अधिक कार्ड रहे मौजूद तो मिलने पर किया जायेगा कार्यवाही*


गोरखपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)।*निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का स्थाई और वैज्ञानिक समाधान निकालने की ठान ली है। आयोग अब वोटर आईडी (EPIC) को आधार के साथ लिंक करने की योजना पर पुनर्विचार कर रहा है। यह कदम उन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है। जो वोटर के रूप में एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड हैं।

उत्तर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एनआई सी सभागार में उप चुनाव अधिकारी एडीएम वित्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी एसडीएम चौरी चौरा रोहित मौर्य एसडीएम गोला प्रशांत वर्मा एसडीएम बासगांव प्रदीप सिंह एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक एसीएम अमित जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड वोटर आईडी कार्ड चेक कर दुरूस्त करने का कार्य करें। जिससे एक व्यक्ति का एक ही मतदाता पहचान पत्र रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय