‘छोरी-2’ की झलक में डरी और सहमी हुई नजर आईं नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है, जिसने अपने हॉरर और सामाजिक मुद्दों के मिश्रण से दर्शकों को डराने के साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया था। अब चार साल बाद 'छो
छोरी 2


नुसरत भरूचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है, जिसने अपने हॉरर और सामाजिक मुद्दों के मिश्रण से दर्शकों को डराने के साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया था। अब चार साल बाद 'छोरी-2' एक और खौफनाक कहानी लेकर आ रही है। हाल ही में फिल्म से नुसरत भरूचा की नई झलक सामने आई है, जिसमें वह डरी और सहमी हुई नजर आ रही हैं।

फिल्म में पहले पार्ट की तरह डरावने और सस्पेंस से भरे पल देखने को मिलेंगे। टी-सीरीज ने 'छोरी 2' का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के डार्क और इंटेंस थीम की झलक दी है। पोस्टर के साथ कैप्शन दिया गया, इस बार... अंधेरा और गहरा है। फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज होगा, जबकि टीजर पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी, जो इस हॉरर फ्रेंचाइजी की मुख्य भूमिका में हैं। इस बार फिल्म में सोहा अली खान भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। 'छोरी-2' का प्रीमियर 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।--------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे