हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप विजेताओं से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने बुधवार को एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों मनीषा भानवाला (गोल्ड), रीतिका हूडा (सिल्वर), मुस्कान नंदल (ब्रॉन्ज) और उनके कोच मंदीप से मुलाकात की। इस अवसर पर ओल
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप विजेताओं से की मुलाकात


नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने बुधवार को एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों मनीषा भानवाला (गोल्ड), रीतिका हूडा (सिल्वर), मुस्कान नंदल (ब्रॉन्ज) और उनके कोच मंदीप से मुलाकात की। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय जनता पार्टी नेता योगेश्वर दत्त भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लिखा, आज सीनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता मनीषा, रजत पदक विजेता रीतिका हूडा, कांस्य पदक विजेता मुस्कान नंदल और कोच मंदीप ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी गईं और माता रानी की कृपा से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

मनीषा भानवाला (62 किग्रा) और अंतिम पंघाल (53 किग्रा) ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 में भारत के लिए स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता अम्मान, जॉर्डन में आयोजित की गई थी।

मनीषा भानवाला ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओक जे किम को फाइनल मुकाबले में 8-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2022 से 2024 तक लगातार तीन बार कांस्य पदक जीतने के बाद इस बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रीतिका हूडा ने महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा श्रेणी में रजत पदक हासिल किया। मुस्कान नंदल (59 किग्रा), मानसी लाठर (68 किग्रा), ग्रीको-रोमन पहलवान नितेश (97 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे