Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के तत्वावधान 9 अप्रेल 2025 को विश्वभर में एक साथ नमस्कार महामंत्र का आयोजन किया जाएगा।
जीतो महिला विंग अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन महिला विंग द्वारा किया गया तथा नौ अप्रेल को सुबह 8 बजे तेरापंथ भवन में एक साथ नमस्कार महामंत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
रांका ने बताया कि भारत सहित लगभग 108 देशों के लाखों लोग एक ही समय में नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करेंगे। रांका ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ एक रिकॉर्ड बनाना नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नमस्कार महामंत्र की महिमा को पहुंचाना है। प्रयास यह रहेगा कि यह आयोजन इतना प्रभावशाली बने कि संयुक्त राष्ट्र इसे विश्व नवकार दिवस के रूप में मान्यता दे। नमस्कार महामंत्र केवल एक संप्रदाय विशेष का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जगत के कल्याण का मंत्र है। यह आत्मा को शुद्ध करता है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार प्रदान करता है।
सचिव रजनी नाहटा ने बताया कि पोस्टर लोकार्पण के दौरान उपाध्यक्ष ललिता डागा, नीलम सेठिया, सहमंत्री कुसुम नौलखा, बिन्दू छाजेड़, कविता चौपड़ा, अलका डागा, वंदना डागा, दिव्या बोथरा, शारदा डागा, अंजना सुराना, तारा डागा, मंजू बोथरा, चांदनी सुराना, सोनाली चौरडिय़ा, अनिता कोचर, रेणु सेठिया, ममता कोचर, सुनीता पारख, सपना कोचर आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव