Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरिडीह, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तिसरी लोकाई थाना क्षेत्र में दिल को मर्माहत कर देने वाली एक घटना हुई है। बताया गया कि तिसरी के लोकाई थाना इलाके के बर्दानी गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों का शव अलग-अलग जगहों पर मिला है ।
शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है । महिला और उसके एक बच्चे का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला, दूसरे बच्चे का शव पेड़ के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला । घटना की जानकारी के बाद बुधवार को मौके पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे । उन्होंने मामले में लोगों से पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव और निजामुद्दीन अंसारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार सुबह सुबह कुछ लोग थाना इलाके के पनियाय गांव स्थित तालाब की ओर गए तभी देखा कि पेड़ पर एक महिला ओर एक बच्चे का मृत शरीर झूल रहा है। एक अन्य बच्चा का शव तालाब में तैर रहा है। जिसके बाद उन्होंने इसकी त्वरित जानकारी मुखिया और लोकाई थाना को दी।
जानकारी के बाद मौके पर मुखिया सहित गांव के लोग पहुंचे। इस बीच खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और लोकाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जांच के दौरान सभी शवों की शिनाख्त की गई। मृतकों की पहचान बर्दोनी गांव के रहने वाली वाले चारो हेंब्रम की पत्नी रेणु टुडू, (30 ) बेटा सचित हेंब्रम (8) और बेटी सरिता हेंब्रम ( 6 ) के रूप में हुई । बताया जा रहा है कि मृतक रेणु टुडू अपने दो बच्चों के साथ सोमवार रात से ही गायब थी ।फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया