Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के छात्रू सब-डिवीजन के वानीपुरा इलाके में एक दो मंजिला आवासीय मकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और आग बुझाने का प्रयास किया। छात्रू पुलिस थाना की टीम, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि इलाके में सड़क संपर्क की कमी के कारण अग्निशमन वाहन मौके तक नहीं पहुंच सके जिससे आग बुझाने में कठिनाई आई।
इस आग में प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता जाफर वानी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन इस आगजनी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अभी भी बचाव कार्य जारी है और आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता