मप्रः पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज
भोपाल, 2 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी ग
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी (फाइल फोटो)


भोपाल, 2 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी गई। पूर्व मंत्री के बेटे संजय कोठारी और निजी सचिव जयेश राठौर ने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया कि उनका फेसबुक पेज उन्हीं के नाम से बना हुआ है। बुधवार शाम 5:29 बजे उनके फेसबुक अकाउंट से जुड़े व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कोठारी जी, घर से बाहर मत निकलिए, वरना जीवन समाप्त कर दिया जाएगा।

पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। धमकी देने वाले ने खुद को किसी 'सोनी' नाम से बताया है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस जांच करे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर