Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 2 अप्रैल (हि.स)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ क़ानून के ज़रिये ग़रीब मुसलमानों का उत्थान चाहती है। यह बात तुष्टिकरण के नुमाइंदों को हज़म नहीं हो रही है। इंडी गठबंधन चाहता है कि गरीब मुसलमान हमेशा के लिए ग़ुरबत की जीवन जियें। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल के मुद्दे पर कांग्रेस सपा जैसे दलों द्वारा अब मुस्लिमों को भाजपा का भय दिखा उसे केवल वोट बैंक बना दिया। तू मेरा वोट बैंक है की लड़ाई का दिखावा कर रहे हैं, जो व्यर्थ की नूरा कुश्ती है। बहुसंख्य मुसलमानों सहित देश बिल के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सबका विश्वास के साथ स्वागत कर रहा है। कांग्रेस और सपा जैसे दल मुस्लिमों की भलाई के लिए नहीं, सत्ता की मलाई के लिए फ़र्ज़ी हमदर्दी दिखाने की नौटंकी कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा किसपा - समाप्तवादी पार्टी! अखिलेश यादव डूबती साइकिल को हवाई जहाज बनाने में जुटे हैं, लेकिन जनता अब जान चुकी है कि ये सिर्फ़ परिवारवाद, जातिवाद और अपराधवाद की राजनीति करते हैं। फर्जी पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) के नाम पर माफियाओं, दंगाइयों और भ्रष्टाचारियों को प्रमोट करने की साजिश ज्यादा दिन नहीं चलेगी। यूपी की जनता ने साइकिल पंचर कर दी है।
जनभागीदारी से ही संभव है 'स्वच्छता' का संकल्प! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है। हर बार की तरह इस बार भी 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जनभागीदारी की इसी भावना को अपनाते हुए, मैं समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूँ कि वे स्वच्छता को अपना व्यक्तिगत संकल्प बनाएं, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। एक 'स्वच्छ भारत' ही स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत की नींव रखेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन