तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने यूएई में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए विदेश मंत्री से अपील की
चेन्नई, 2 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे तमिलनाडु के तेनकासी के पांच श्रमिकों की शीघ्र सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
K Annamali, President -TN BJP Appeals to External Affairs Minister


K Annamali, President -TN BJP Appeals to External Affairs Minister


K Annamali, President -TN BJP Appeals to External Affairs Minister


चेन्नई, 2 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे तमिलनाडु के तेनकासी के पांच श्रमिकों की शीघ्र सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

अन्नामलाई द्वारा जारी बयान के अनुसार, श्रमिक गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि यूएई में उनके नियोक्ता ने कथित तौर पर उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं जिससे वे भारत वापस नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हमें तेनकासी के पांच श्रमिकों के बारे में चिंताजनक रिपोर्ट मिली हैं, जो यूएई में भारी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। उनके नियोक्ता कथित तौर पर उनके पासपोर्ट वापस करने से इनकार कर रहे हैं और उन्हें बंधक बना रखा है जिससे वे भारत नहीं लौट पा रहे हैं। उन्होंने इन श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी