छोटा शिमला में सड़क किनारे लगी लोहे की जाली चोरी
शिमला, 02 अप्रैल। राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में लोहे की जालियों की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी पंच राम चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार पंच राम चौहान निवासी विकास नगर शिमला ने हाल ही में
Crime


शिमला, 02 अप्रैल। राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में लोहे की जालियों की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी पंच राम चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के अनुसार पंच राम चौहान निवासी विकास नगर शिमला ने हाल ही में छोटा शिमला-कुसुम्पटी सड़क के किनारे लोहे की जाली लगाने का कार्य करवाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को उन्होंने सड़क किनारे जालियां लगवाई थीं। लेकिन जब वह अगले दिन सुबह करीब 6 बजे आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि उनकी लगाई हुई 28 जालियां चोरी हो चुकी थीं।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।

जांच अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा