नवयुग सुरंग के पास भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल
जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। कुलगाम जिले के काजीगुंड में नवयुग सुरंग के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार वाहन के नियंत्रण खोने से मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। वाहन (हेक्टर, पंजीकरण संख्या JK01 AL 0707) पहले डिवाइडर से टकराया और फिर
नवयुग सुरंग के पास भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल


जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। कुलगाम जिले के काजीगुंड में नवयुग सुरंग के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार वाहन के नियंत्रण खोने से मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। वाहन (हेक्टर, पंजीकरण संख्या JK01 AL 0707) पहले डिवाइडर से टकराया और फिर एक अस्थायी पुलिस पोस्ट से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में पुलिस पोस्ट नवयुग सुरंग के एसपीओ शौकत एएच सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई जब वाहन जम्मू से आ रहा था और चालक ने नियंत्रण खो दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

मृतकों की पहचान कर ली गई है और जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता