Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 2 अप्रैल (हि.स.)। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का मंगलवार की रात लॉस एंजिल्स में निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। यह जानकारी उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की है। हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर के अचानक निधन से उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का निधन निमोनिया के कारण हुआ है। उनके परिवार में बेटी मर्सिडीज और बेटा जैक है। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर उन चुनिंदा कलाकारों में से थे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने वर्ष 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हो गए। किल्मर की प्रतिभा और अभिनय कौशल ने उन्हें हॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई, जिसे उनके प्रशंसक हमेशा याद रखेंगे। उनकी चर्चित फिल्मों में 'टॉप गन', 'रियल जीनियस', 'विलो', 'हीट' और 'द सेंट' शामिल हैं। उनके अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने बताया था कि अभिनेता किल्मर को वर्ष 2014 में गले के कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद सालों तक उनका इलाज चला। इस गंभीर बीमारी ने उनकी आवाज और सेहत पर गहरा असर डाला था। पिछले एक दशक से किल्मर अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बने रहे। हालांकि वर्ष 2021 में उन्होंने खुद को कैंसर फ्री घोषित किया, जिससे उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली थी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे