नकली सैन्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरी जिले के गुलाबी बाग थाना पुलिस ने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तम नगर के प्रताप गार्डन निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई है। उसे 2023 में भारतीय सेना से
नकली सैन्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार


नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरी जिले के गुलाबी बाग थाना पुलिस ने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तम नगर के प्रताप गार्डन निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई है। उसे 2023 में भारतीय सेना से निलंबित किया गया था। इसके बाद उसने भारतीय सेना के फर्जी दस्तावेज बनाए, लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहनी और पीड़ितों से ठगी करने के लिए बैज का इस्तेमाल किया। वह भारतीय सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अब तक कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। उसके कब्जे से भारतीय सेना (रक्षा मंत्रालय) के तीन नकली नियुक्ति पत्र बरामद किए गए।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने मंगलवार को बताया कि महिला अधिवक्ता पी. कोहली ने गुलाबी बाग थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बीते वर्ष 24 अगस्त को तीस हजारी कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति उससे मिला, जिसने अपना परिचय सुमित सिंह के रूप में दिया और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल होने का दावा किया। उसने अपना आईडी भी कार्ड दिखाया और भारतीय सेना के सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) में सीधी भर्ती अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उनका नंबर ले लिया।

शिकायत के मुताबिक अगले दिन सुमित ने उनसे संपर्क किया और एएफटी में उसके लिए सरकारी एडवोकेट की नौकरी दिलाने का वादा किया और वाहट्सएप पर दस्तावेज लेकर उन्हें एएफटी दिल्ली के लिए जाइनिंग लेटर भेजा और एक सितंबर को जाइन करने को कहा। नौकरी लगवाने की बातचीत के दौरान उसने शादी के लिए प्रपोज भी किया। एक अगस्त को सुमित ने मेस खर्च के लिए उनसे करीब 64 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा, जो उन्होंने उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपित ने उनके भाई मिलन कोहली को प्रिंसिपल कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट (पीसीडीए) में हेड क्लर्क के रूप में नौकरी दिलाने का वादा कर दस्तावेज मांगे, जाे उन्होंने 15 अगस्त को भेज दिए और फिर भाई के किट और मेस खर्च के लिए 50 हजार रुपये और 54 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा।

उसने उसे यह भी बताया कि उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया है और वह अपने पीए शहनवाज का फोन इस्तेमाल कर रहा है। पीड़ित महिला ने उसे सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 6 मोबाइल फोन और नया सिम खरीदकर दिया। वह यहीं नहीं रुका पीड़ित से बोला कि उसके भाई का वेतन बढ़ा दिया गया है और उससे 82 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने को कहा।

इसके बाद आरोपित ने उसके पिता को टेंडर दिलाने का वादा करीब तीन लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए और पीड़ित के पिता से उनकी पालिसी के नवीनीकरण के नाम पर 2.40 लाख रुपये की ठगी भी की। चार अक्टूबर को सुमित ने प्राइवेट कूरियर से उसके भाई को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा। इस दौरान जालसाज ने उस पर शादी करने का दबाव बनाते हुए पांच लाख रुपये की मांग की और उनके परिवार को नौकरी और शादी का वादा करके फरार हाे गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी की मदद से टीम ने बिंदापुर के इलाके में आरोपित का पता लगाया और छापेमारी करते हुए उसे किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी