Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के बीटेक पाठ्यक्रम में अध्यनरत पंद्रह से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एटीट्यूड टेस्ट एग्जामिनेशन (GATE 2025) परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय के आदित्यनाथ गौड़ ने ऑल इंडिया स्तर पर 589 स्थान साथ ही डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 1554 स्थान प्राप्त की एवम् प्रभादित्य ने ऑल इंडिया स्तर पर 120 स्थान अर्जित किया है।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से आदित्य नाथ गौड़ (चतुर्थ वर्ष) ने 69.47 अंक, 760 स्कोर और ऑल इंडिया रैंक 589 , प्रत्युष कुमार मिश्रा (चतुर्थ वर्ष) ने 64.56 अंक, 710 स्कोर, ऑल इंडिया रैंक 1144, अभय पासवान (चतुर्थ वर्ष) ने 56.79 अंक, 631 स्कोर और 2465 ऑल इंडिया रैंक, सौम्य प्रताप सिंह (तृतीय वर्ष) ने 48.2 अंक, 543 स्कोर और 5005 ऑल इंडिया रैंक, शिवम सिंह (तृतीय वर्ष) ने 29.24 अंक, 350 स्कोर और 21805 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से नवनीत मद्देशिया (चतुर्थ वर्ष) ने 27.29 अंक, 331 स्कोर और 25594 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। प्रियांशु कुमार शेखर (तृतीय वर्ष) ने 22.01 अंक, 277 स्कोर और 39037 ऑल इंडिया रैंक हासिल की।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से अभय सिंह (तृतीय वर्ष) ने 30.33 अंक, 412 स्कोर और 6287 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की, जबकि रमनंद साहनी (तृतीय वर्ष) ने 24.33 अंक, 342 स्कोर और 10989 ऑल इंडिया रैंक हासिल की।
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा व्यक्त की और उनको बधाइयां दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुग्रीव नाथ तिवारी, डीन प्रोफेसर विजय कुमार श्रीवास्तव एवम् विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने इन छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय