डॉ. लक्ष्यराज ने गद्दी की रस्म के साथ संभाली अरविंद सिंह मेवाड़ की विरासत
उदयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.) पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव बुधवार को शाही अंदाज में संपन्न हुआ। उनके कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच उन्हें गद्दी पर बैठाया। यह रस्म सुबह 9:30 बज
डॉ. लक्ष्यराज ने गद्दी की रस्म के साथ संभाली अरविंद सिंह मेवाड़ की विरासत


उदयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.) पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव बुधवार को शाही अंदाज में संपन्न हुआ। उनके कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच उन्हें गद्दी पर बैठाया। यह रस्म सुबह 9:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे तक चली।

समारोह में उड़ीसा के डिप्टी सीएम कनकवर्धन सिंह, राष्ट्रीय कवि शैलेश लोढ़ा, देशभर के राजपरिवारों के सदस्य, राजनीतिक हस्तियां, कारोबारी और सेलिब्रिटीज शामिल हुए। इससे पहले सिटी पैलेस स्थित नौ चौकी महल के राय आंगन में सभी लोग सफेद रंग के कपड़े पहनकर आए। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सफेद कपड़ों में विधि-विधान से परंपरा निभाई। इस दौरान लक्ष्यराज सिंह के बेटे हरितराज सिंह मेवाड़ ने संतों का आशीर्वाद लिया।

दोपहर 3:15 बजे शंभू निवास में अश्व पूजन हुआ। इसके बाद सायं श्री एकलिंगनाथजी के दर्शन किए गए। रात्रि में राजमहल में भाईपा और सरदारों की रंगपलटाई रस्म पूरी की गई और रात 9 बजे ठाकुरजी के दर्शन के लिए जगदीश मंदिर पहुंचे, जहां गद्दी उत्सव संपन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता