मंडलायुक्त ने की सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक, इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट चिन्हांकन के निर्देश
मंडलायुक्त ने की सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक, इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट चिन्हांकन के निर्देश
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की समीक्षा करती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम व नगर आयुक्त


सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की समीक्षा करती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम व नगर आयुक्त


सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की समीक्षा करती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम व नगर आयुक्त


बरेली, 2 अप्रैल (हि.स.) । मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बरेली/शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की निदेशक मंडल की बैठक आयुक्त कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि सिटी बसों के लिए 14 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे, जिसके लिए भूमि चिन्हांकन के निर्देश दिए गए। साथ ही पीपीई मॉडल पर पेट्रोल पंपों से चर्चा कर चार्जिंग प्वाइंट बनाने का सुझाव दिया गया। बैठक में चार्टर्ड अकाउंटेंट के मानदेय वृद्धि, टैक्स ऑडिटर की नियुक्ति, टोल-फ्री नंबर लगाने, इलेक्ट्रॉनिक एसी बसों के डिपो पर फायर हाइड्रेंट सिस्टम स्थापित करने पर चर्चा हुई।

बैठक में रेलवे जंक्शन से विभिन्न रूटों पर संचालित 24 बसों की जानकारी दी गई, जिसमें मनौना रूट पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए अवैध बसों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। शाहजहांपुर में जाम की समस्या पर ई-रिक्शा प्रवर्तन की जानकारी दी गई, जहां 31 ई-रिक्शा सीज किए गए। निर्देश दिए गए कि बरेली की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी अभियान चलाकर ई-रिक्शा सीज किए जाएं और नाबालिगों द्वारा चलाए जाने पर मालिकों पर एफआईआर हो।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार