Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 2 अप्रैल (हि.स.) । कोलकाता के मुकुंदपुर इलाके में एक वृद्ध दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार सुबह पूर्व-जादवपुर थाना क्षेत्र के एक घर से पति-पत्नी के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतकों की बेटी ने अपने भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे मामला और उलझ गया है।
दंपति की पहचान 65 वर्षीय दुलाल पाल और 58 वर्षीय रेखा पाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दुलाल का शव घर के डाइनिंग रूम में फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी रेखा का शव बेडरूम में झूलता पाया गया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। परिवार की विवाहित बेटी ने जब अपने माता-पिता को फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोसियों से घर जाकर देखने को कहा। तभी यह चौंकाने वाली घटना सामने आई।
दंपति अपनी बहू और बेटे के साथ ही मुकुंदपुर के इस घर में रहते थे। बेटी का आरोप है कि उसके माता-पिता की हत्या उसके भाई सौरव पाल और उसकी पत्नी कल्याणी मंडल ने की है। सौरव पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट है, जबकि उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम करती है। बेटी का दावा है कि मंगलवार रात भी उसके माता-पिता के साथ मारपीट की गई थी और पड़ोसियों ने घर से झगड़े की आवाजें सुनी थीं।
मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने कई सवाल हैं। अगर यह आत्महत्या थी, तो शव अलग-अलग कमरों में क्यों मिले? क्या पहले किसी एक की हत्या कर बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई? सुसाइड नोट किसने लिखा? इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद से बेटा और बहू लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर