Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 2 अप्रैल (हि.स.)। नालागढ़ तहसील के तहत रामशहर में शिमला मार्ग पर ढोली चौक के पास बुधवार को एक कुएं में तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोपहर में कुछ बच्चे जब कुएं पर पानी पीने पहुंचे तो उन्होंने शव को पानी में तैरते देखा और तत्काल स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त 32 वर्षीय गब्बर सिंह पुत्र सुकई यादव, निवासी केशव नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, जो 1 अप्रैल से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रामशहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। गब्बर सिंह लंबे समय से रामशहर में मजदूरी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जरूरी सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
मृतक के भाई रमन यादव ने बताया कि गब्बर सिंह शराब का सेवन जरूर करता था, लेकिन उसके पास आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं था। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि रामशहर के पास कुएं से प्रवासी मजदूर का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा