Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई,02 अप्रैल (हि.स.)
अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह,उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी व सीओ हरियावा संतोष सिंह के नेतृत्व में दंगा रिहर्सल हुआ।
पिहानी कोतवाली के मैदान में बुधवार शाम को दंगा नियंत्रण रिहर्सल का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों को बलवाइयों, अराजकतत्वों व पत्थरबाजों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरण अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड़ बुलेट, मिर्ची बम, एंटी रायट गन आदि चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। अधिकारियों ने पत्थरबाजों द्वारा पुलिस बल पर पथराव आदि की घटना होने पर पत्थरबाजों से निपटने के लिए कैनशील्ड, हेलमेट के माध्यम से अपना बचाव करते हुए दंगाइयों पर नियंत्रण करने व पथराव के दौरान बरती जाने वालीं सावधानियों के बारे में अवगत कराया। बलवाइयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के दौरान दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेंगे। इस दौरान कस्बे के एक दर्जन चौराहों पर लाठी-डंडों और हथियारों से लैस पुलिस दौड़ती नजर आई। अचानक भारी संख्या में पुलिस दिखी तो सकते में लोग नजर आए। इस दौरान अफसरों ने पुलिस टीमों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जमकर अभ्यास कराया।
कस्बे के जामा मस्जिद, पुरानी पुलिस चौकी, करवा तिराहा, गोपामऊ चुंगी ,बस स्टैंड ,बंदर पार्क, चौहट्टा मस्जिद , नागर, खुरमुली ,शिया जामा मस्जिद ,बड़ा चौराहा, मीर सराय, मुरीद खानी, छिपटोला आदि जगहों पर दंगे की सूचना देकर पुलिस को दौड़ाया। तय जगह पर तय समय पर पहुंचने के लिए पुलिस कर्मचारियों को कड़ा पसीना बहाना पड़ा।दौड़ते पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, एलबो गार्ड, बॉडी प्रॉटेक्टर आदि के अलावा लाठी-डंडों और आधुनिक हथियारों से लैस थे। शहर में अचानक भारी संख्या में पुलिस को दौड़ते देख बाजारों में खड़े लोग सकते में आ गए। बाद में रिहर्सल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। टड़ियावां ,हरियावा, पिहानी, मझिला, शाहाबाद, बेनीगंज सहित कई थाने के एसएचओ व पुलिसकर्मी रिहर्सल में शामिल हुए।
दंगा नियंत्रण स्कीम की रिहर्सल के बारे में मार्तंड प्रकाश सिंह एडिशनल एसपी ने जानकारी दी। बताया कि रिहर्सल के दौरान शहर के भीतर संवेदनशील और अति संवेदनशील आठ प्वाइंट्स बनाए गए थे। इसमें सीओ, पांच प्रभारी निरीक्षक, 13 उपनिरीक्षक, 19 हेड कांस्टेबिल और 60 सिपाही लगाए गए थे। बताया कि बड़ी घटनाओं में कस्बे की फोर्स को 15 मिनट में और देहात की फोर्स को 30 से 45 मिनट पर तय बिंदुओं पर पहुंचने के लिए कहा गया था। बड़े बवालों से निपटने के लिए पुलिस को इस तरह की स्कीम के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे पुलिस को हालात पर काबू करने में बहुत मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना