Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने बुधवार को केंद्रीय केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) रिकॉर्ड रजिस्ट्री में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सुधार और वित्तीय सेवाओं की सुगमता से उपलब्धता के लिए अपने ग्राहक अनुपालन को जानने से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक डीएफएस के सचिव नागराजू ने केंद्रीय केवाईसी रिकॉर्ड रजिस्ट्री (सीकेवाईसीआर) के पुनर्गठन और केवाईसी अनुपालन से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाते समय नागरिकों के जीवन को आरामदायक बनाना है। मंत्रालय के मुताबिक बैठक में नागराजू ने केंद्रीय केवाईसी रिकॉर्ड रजिस्ट्री (सीकेवाईसीआर) के आधुनिकीकरण और केवाईसी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। चर्चा के दौरान हितधारकों से कई सुझाव प्राप्त हुए, जिन पर केवाईसी प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने के लिए विचार किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक के दौरान व्यक्तियों और विनियमित संस्थाओं से संबंधित प्रमुख मुद्दे और चुनौतियां, सरकार और वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की ओर से अब तक उठाए गए कदम और वित्तीय क्षेत्रों में केवाईसी प्रक्रिया से संबंधित दक्षता को और बढ़ाने, अतिरेक को कम करने और सुरक्षा में सुधार के लिए प्रस्तावित उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में संबंधित मंत्रालयों, विभागों, वित्तीय क्षेत्र के नियामकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर