Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिला उपभोक्ता फोरम लखनऊ ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की सोशल मीडिया साइट एक्स के खिलाफ दायर याचिका पर एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प को नोटिस जारी किया है।
आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में साझा की है। अमिताभ ठाकुर ने अपने वाद में एक्स पर ब्लू टिक प्रीमियम अकाउंट देने के लिए पहले पैसा मांगने और उसके बाद अकाउंट को सत्यापित किए जाने को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा कि एक्स को किसी व्यक्ति को प्रीमियम अकाउंट देने के संबंध में धनराशि प्राप्त करने से पहले सत्यापन का काम किया जाना चाहिए, ना कि पैसा लेने के बाद। एक्स ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि यदि किसी व्यक्ति को सत्यापन के योग्य नहीं पाया जाता है तो उसका पैसा ब्याज सहित लौटाया जाएगा या बिना ब्याज के। साथ ही एक स्कीम से दूसरे स्कीम में अपग्रेडेशन के प्रयास में भी ग्राहकों को तमाम दिक्कतें आती हैं। इसमें कहा जाता है कि वह उसी प्लेटफार्म पर हो सकता है, जिस पर पहले वाला अकाउंट लिया गया है, लेकिन अक्सर पहले वाले अकाउंट पर अपग्रेडेशन नहीं हो पाता है और दूसरे प्लेटफार्म पर ज्यादा पैसा देना पड़ता है।
अमिताभ ठाकुर ने इसे उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के तहत अनुचित व्यापार व्यवहार बताते हुए इन स्थितियों को समाप्त करने की मांग की है। इसके अलावा क्षतिपूर्ति के लिए 10 हजार रुपये दिए जाने की मांग भी की। फोरम ने एक्स कॉर्प को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद