Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
टीम ने लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे जाएंगे लैबोरेट्रीहिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने भगत सिंह चौक स्थित किरयाणा दुकानों पर छापा मारा और जांच पड़ताल की। महिला उप निरीक्षक सुनैना के नेतृत्व में मारे गए छापे के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. पवन चहल भी साथ रहे। टीम ने बुधवार को भगत सिंह चौक स्थित अशोक किरयाणा स्टोर का निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक अशोक कुमार मौके पर मिला। निरीक्षण के दौरान दुकान में एक क्विंटल कुट्टू का आटा तथा 500 किलोग्राम शामक पाया गया। उसके बाद आर्य बाजार स्थित गुरू नानक किरयाणा स्टोर का निरीक्षण किया गया। यहां पर दुकान संचालक सुरेश मौके पर मिला और दुकान में चार किलोग्राम सिंघाडे का आटा तथा तीन किलोग्राम शामक पाया गया। टीम भगत सिंह चौक स्थित स्वास्तिक ट्रेडिंग कंपनी नामक किरयाणा की दुकान पर पहुंची तो वहां पर संचालक राजकुमार मिला। इस दुकान पर 12 किलोग्राम शामक पाया गया। कसाबा मोहल्ला स्थित भगवानदास एंड ब्रदर्स नामक किरयाणा की दूकान पर 20 किलोग्राम कुट्टू की गिरी तथा 45 किलोग्राम शामक पाया गया। यहां टीम को दुकान मालिक कपिल मिला। इस दौरान खाद् सुरक्षा विभाग की टीम ने कुट्टू के आटे व गिरी, शामक व सिंघाडे के आटा के सैपल लिए। टीम का कहना है कि इन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर