Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल(हि.स.)। जिला में तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित कवलपुर डीह टोला में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की नियत से एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली युवक के पैर में लगी है।
घायल युवक की पहचान उपेन्द्र सहनी (21) के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां घायल युवक ने बताया कि मंगलवार की देर रात वह शौच के लिए जा रहा था। उसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उसे घेर लिया और पास में रखे पैसे और मोबाइल देने की मांग की। मना करने पर उन्होंने उसके पैर में गोली मार दी।
घायल युवक को तुरकौलिया सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल के डॉक्टरो के अनुसार एक्स-रे में युवक के पैर में गोली फंसी होने की पुष्टि हुई है। ऑपरेशन की जरूरत होने के कारण मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है।वही मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल उपेन्द्र सहनी का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2022 में अपने तीन साथियों के साथ जेल जा चुका है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की घटना को लेकर कई पहलुओ पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार