बशिष्ठ पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा, चोरी का सामान बरामद
गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इनामुल अली उर्फ बाबू (22) और राजीव नाथ उर्फ टीकू (19) के रूप में हुई है। पुलिस
बशिष्ठ पुलिस द्वारा पकड़े दो चोरों तथा बरामद चोरी के सामानों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इनामुल अली उर्फ बाबू (22) और राजीव नाथ उर्फ टीकू (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है।

इसके अलावा, एक अन्य अभियान में पुलिस ने गणेशपाड़ा स्थित बाथौ मंदिर के पास, मकान संख्या-15 में विद्या बोड़ो के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की कुल 95.025 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब को जब्त कर लिया और आरोपित विद्या बोड़ो को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश